USSD क्या है? USSD Full Form की जानकारी

USSD FUll Form

Hello Dosto आज हम आपको बतायेगे की USSD क्या है? और USSD Full Form क्या होती है. USSD एक कोड होता है जो जिसका स्तेमाल Mobile के Daidpad से किया जाता है. USSD code *123# के जैसे होते है मतलब की uSSD कोड * से सुरु होता है और # पर End होता है. USSD का उपयोग आज के समय Mobile Bankingके रूप में भी होने लगा है. जैसे की अगर किसी बैंक अकाउंट का balance पता करना है किसी अकाउंट में पैसे बेजने है बैंक की सभी सुविधयाए का लाभ उठा सकते है. Banking में uSSD का प्रयोग तभी होता है जब आपका mobile नंबर बैंक खाते से जुड़ा हुआ होता है. USSD Banking का भाग उठाने के लिए फ़ोन में *99# कोड डाले जिसके बाद बैंक से सम्बंदित सभी option आपके सामने आ जायेगे.  तो चलिए जानते है की USSD Full Form और ussd कैसे काम करता है.

USSD FUll Form
USSD FULL FORM

USSD क्या है ? USSD Full Form

Ussd इक कोड होता है जिसका इस्तेमाल मोबाइल के dailpad में से किया जाता है. USSD की Full Form (Unstructured Supplementary Service Data) होती है.  यह कोड * और # से मिलकर काम करता है जिसका स्तेमाल Smartphone से लेकर साधारण फ़ोन में भी किया जा सकता है. USSD code  बहुत सारे कामो के लिए use किये जाते है चाहे wo Mobile banking हो या फिर Simcard Releted services क्युकी जब हम फ़ोन में Balance check करते है Offer check करते है तो वो सारा process ussd code से होता है.

Banking में USSD provider Telecom banking के server के साथ जुडी होती है जिससे ये पूरा process चलता है और लोग मोबाइल ussd banking का इस्तेमाल कर पाते है. USSD code से हम किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे बेज सकते है अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है. ये एक बहुत अच्छी सुविधा है जिससे हमारा समय भी बचता है और कम भी आसानी से हो जाता है.

 

USSD Codes List अलग अलग भाषा वाली bank के लिए –

दोस्तों ये कुछ ussd code है जो अलग अलग भाषा support करते है जैसे अगर आप english में ussd banking उसे करना चाहते है तो उसके लिए आपको अलग ussd code use करना है और हिंदी में use करना चाहते है उसके लिए भी अलग कोड डालना है. सभी code को हमने यहा दिया हुआ है .

  1. English – *99#
  2. हिंदी       –  *99*22#
  3. गुजरती –  *99*27#
  4. पंजाबी  – *99*30#
  5. तमिल –  *99*23#
  6. मराठी –    *99*28#

USSD Banking के फायदे –

दोस्तों ussd बैंकिंग के बहुत सारे फायदे भी है क्युकी भारत सरकार ने जब इतनी बड़ी सुविधा दी है तो उसके फायदे तो जरुर होगे चाह्लिये जानते है फायदे के बारे में.

  • Account Balance check कर सकते है और देख सकते की कितने रुपये है बैंक खाते में.
  • Balance TRansfer कर सकते है किसी दूसरी बैंक में IFSC कोड के जरिये.
  • Aadhar card के जरिये पैसे बेज सकते है किसी भी खाते में.
  • अपने खाते का Mpin badal सकते है.

ये भी जाने 

FInal Word –

दोस्तों ये थी जानकारी USSD Code क्या है और USSD banking क्या होती है मुझे आशा है आपको जानकारी जरुर हेल्पफुल लगी होगी और आप जान गये होगे USSD Full Form क्या होती है. अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरुर करे. जिससे सभी इसके बारे में अच्छे से जान सके और समज सके.

 

Leave a Reply