Dropshipping se paise kaise kamaye

ड्रॉपशिपिंग और शोपिफाई से पैसे कैसे ऑन करें.
इससे पहले कि आप सोचे कि आप ड्रॉपशिपिंग से पैसे कैसे कमा सकते हैं मैं दोस्तों आपके सामने बताना चाहूंगा कि मेरा कोई अपना प्रोडक्ट नहीं है. मैं दूसरों के प्रोडक्ट सेल करके उसमें जो कमीशन बनता है वह मुझे मिलता है.
पहला मेथड फेसबुक से पैसे कमाने का यह है कि

ई कॉमर्स सेलिंग
दोस्तों मुझे इसके बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है कि खुद का प्रोडक्ट कैसे बनाया जाए. साथ ही मैं अपने घर आजा स्टोर में कोई भी प्रोडक्ट स्टोर करना नहीं चाहता. आपको एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए यह भी जरूरी नहीं है कि आप उस प्रोडक्ट को खरीद कर अपने स्टोर में रखें. हां जी मैं बिल्कुल सही कह रहा हूं.
यह एक सबसे आसान तरीका है पैसे कमाने का.


आप कुछ ही दिनों में पैसा कमाने लगेंगे अगर आप ड्रॉपशिपिंग मेथड अप्लाई करते हैं तो.
आइए दोस्तों जानते हैं ड्रॉपशिपिंग होता क्या है.

ड्रॉपशिपिंग एक ऐसा मेथड है जिसमें आप कोई भी प्रोडक्ट सेल करते हैं बिना खरीद बेच के. आप उसको कभी भी देखते नहीं है ना ही छूते हैं. लेकिन असलियत में आप उस प्रोडक्ट को सेल कर रहे हैं. इसके लिए आपको खुद में प्रोडक्ट स्टोर करने के लिए भी जरूरी नहीं है. आप यूं कह सकते हैं कि आप एक दलाल हैं. जो की खरीद बेच पर एक अच्छा खासा कमीशन खाते हैं. इंग्लिश में कहीं तो इसे मिडल मैन कहेंगे जो कि समान बेचता है.

आइए दोस्तों जानते हैं हम शोपिफाई स्टोर खोलकर कैसे कमाई कर सकते हैं.
आप एक सिंपल वेबसाइट बना सकते हैं या फिर एक शोपिफाई स्टोर खोल सकते हैं.
इसके स्टेप्स कुछ इस प्रकार हैं.
1. Make simple website on shopify
2. जो भी आपको सामान बेचना है उसके लिए सबसे पहले आप यह देखेंगे कि वह सामान कौन बेच रहा है मतलब आप किसका समान बेचना चाहते हैं.
3. इसके बाद जो भी आपको समान बेचना है उसको अपनी वेबसाइट पर या फिर शोपिफाई स्टोर पर डालिए. इसे कहते हैं एडिंग प्रोडक्ट (adding product).
4. इसके बाद आप उसको ज्यादा से ज्यादा जगह पर शेयर करें. जिससे कि लोग आपके प्रोडक्ट को देखें और खरीदें.
आप चाहें तो इसे फेसबुक पर भी प्रमोट कर सकते हैं. फेसबुक पर अपनी वेबसाइट या फिर स्टॉप ई फर्स्ट और कार्ड लिंक शेयर करें.
5. जब भी कोई आपकी वेबसाइट या शोपिफाई स्टोर पर कोई सामान खरीदेगा आप उसका आर्डर लेकर जो कि सामान बेचने वाला है उसके पास दे दे.
6. जो भी आपका सामान बेचने वाले से रेट तय हुआ है उस प्राइस को बढ़ाकर आगे बायर को प्राइस बता दें.
7. जब आपका सामान बेचने वाला उस प्रोडक्ट को शिपिंग कर देगा या फिर डिलीवर कर देगा तो आपको आपका कमीशन मिल जाएग
दोस्तों में करता हूं आपको मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो प्लीज इस शेयर को अपने फ्रेंड के साथ शेयर करना ना भूले. अगर आपको ड्रॉपशिपिंग में इंटरेस्ट है तो आप यह महत्व जरूर ट्राई कीजिए. दोस्तों धन्यवाद.

Leave a Reply