BHIM App क्या है और BHIM App Refer से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी.

हेल्लो दोस्तों आज हम बात करने वाले है BHIM APP के बारे में. BHIM App क्या है और इस BHIM APP से पैसे कैसे कमाए रेफेर करके. दोस्तों हम आपको बता दें की भीम App प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लांच किया गया अप्प है. जिसका मुख्य उद्देश्य online Transactions करना है. मोदी जी ये भीम अप्प इसलिए लांच किया है ताकि भारत के लोग आसानी से online पेमेंट कर सके बिना किसी दर के.

 BHIM App क्या है और BHIM App Refer से पैसे कैसे
 BHIM App क्या है और BHIM App Refer से पैसे कैसे

भीम अप्प के जरिये आप 1 बैंक से दूसरी बैंक में पैसे आसानी से बेज सकते है. Paytm, Mobikwik जैसे app की तरह प्रयोग कर सकते है.  तो आइये जानते है भीम आप के बारे में और भी जानकारी की कैसे आप भीम अप्प के refer एंड Earn करके पैसे कम सकते है. online Payment को बढाने के लिए मोदी जी ने BHIm App REFER and Earn scheme चालू किया है जिससे आप पैसे कम सकते है.

भीम (BHIM APP ) क्या है?  भीम अप्प की  पूरी जानकारी – 

BHim App एक Android और IOS Application  जिसका इस्तेमाल हम online Payment, Online Recharge, Money TRansfer के लिए कर सकते है. भीम अप्प को बनाने वाली कंपनी का नाम NCPI है. भीम का FULL पूरा नाम “Bharat Interface For Money” है.
 भीम अप्प UPI SYSTEM से काम करता है UPI का मतलब होता है UNIFIED Payment Interface. जिससे हम एक बैंक के Account से दुसरे Account में पैसे आसानी से बेज सकते है. भीम APP ONline और Offline दोनों में काम करता है. बस आपको पहली बार अप्प में Register करके अपना Account बनाना है उसके बाद आप *99# Dail करके Offline बिना इन्टरनेट के भी Payment कर सकते है.
 ye हिंदी English दोनों भाषा को support करता है जिससे कोई भी अपनी भासा चुनके अप्प चला सकता है. Bhim App Kaise Use kare.

भीम BHIM APP से पैसे कैसे कमाने Refer and Earn Program की जानकारी –

BHim APP REFER & Earn program से पैसे कैसे कमाए – मोदी जी online payment को बढावा देने के लिए भीम अप्प लांच किया है. और उसके बाद मोदी जी ने refer & Earn scheme भी चालू की है जिससे आपको भीम अप्प इनस्टॉल करने 10 मिलेगे जो की सीदे आपके बैंक खाते में आयेगे. और इसके साथ साथ अगर आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार आपके refer कोड से भीम अप्प इनस्टॉल करेगा तो आपको उसके 25 रुपये मिलेगे पर उसके लिए आपके दोस्त या रिश्तेदार को 3 online payment करने होगे, जिसके बाद वो 25 रुपये आपके अकाउंट में आयेगे.
BHIM App Refer Code कैसे पता करे – 
अगर आप सोच रहे है की हम भीम अप्प  refer कोड कहा से पता करे अपने अकाउंट का तो हम आपको बता डे की आपने जिस नंबर से अप्प में अकाउंट बनांय है वही नंबर आपका refer कोड है.refer से पैसे कमाने के लिए आप भीम अप्प को अपने दोस्त के फ़ोन में इंस्टाल कराये और जब आपका दोस्त online payment करेगा तो उसको refer कोड डालने का option दिखेगा उसमे वो आपके नंबर का refer कोड दल सकता है. जिसके refer के पैसे आपको मिलेगे.
तो दोस्तों ये थी भीम (bhim app) की जानकारी. जिसमे हमने आपको बताया की BHIM App क्या है और BHIM App से पैसे कैसे कमाए Refer स्कीम से. Dosto Agar Apko humari jankari Acchi lagi ho to इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और दोस्तों के साथ अप्प शेयर और refer     करके पैसे कमाए और online payment करे.
धन्यवाद्

Leave a Reply