Email ID आज के समय सभी के पास होना जरुरी है जब भी हम Online किसी भी website पर Registration करते है या फिर न्यू Account बनाते है तो उसके लिए हमे email ID की जरुरत होती है. आज में आपको बताने वाला हु की E Mail Id kaise banate है How To make E mail id in Hindi. ईमेल id की जरुरत हमे Email बेजने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है. online job के फॉर्म भरने के लिए EMail id मागी जाती है. अगर हम अपना Resume किसी कम्पनी में भेजते है तो उसे send करने के लिए भी E Mail Account का होना आवश्यक है. इन्टरनेट Technology की दुनिया में सभी के पास खुद का इक E-Mail Address होना जरुरी है. जानिए जानते है ईमेल id बनाने का तरीका.
E-Mail Id Banane के लिए websites
Email Account बनाने के लिए इन्टरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट मोजूद है जहा से आप अपना पर्सनल Email Account बना सकते है जिसके द्वारा आप किसी भी व्यक्ति से Email के जरिये contact कर सकते है. इन्टरनेट पर बहुत साड़ी वेबसाइट है जो जहा से हम ईमेल अकाउंट बना सकते है लेकिन हम आपको सबसे अच्छी वेबसाइट का नाम बतायेगे जहा से आप प्रोफेसनल Email बना सकते है जहा पर आपका Data एकदम secure रहेगा.
Email PRovider Wesbites
बतायी गयी वेबसाइट से आप Email account बना सकते है ये सभी वेबसाइट इकदम secure website जहा पर आपका डाटा सुरक्षित रहेगा.
- Ration Card List देखे – राशन कार्ड सूची Online check करे
- PF Balance Check कैसे करे UAN Number से पूरी जानकारी
Email ID कैसे बनाते है हिंदी में जाने
हमने जो website link share की है उनमें से कोई भी एक website open करे जैसे में GMail की website ओपन कर रहा हु. याद रहे की Email account banane के लिए आपके पास मोबाइल नंबर होना आवश्यक है, क्युकी मोबाइल नंबर से ही आपकी ईमेल वेरीफाई की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये steps follow करे
- सबसे पहले आप अपने Computer या mobile में ये वेबसाइट link open करे https://accounts.google.com/SignUp
- लिंक ओपन करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म दिखाई देखा जिसमे बहुत सारी detail पूछी जा रही है. उस फॉर्म को Create new Account फॉर्म बोलते है.
- यहाँ पर आपको अपनी Detail Fill करनी है जो जो इसमे पूछी गयी है जैसे की
First Name इस आप्शन में अपना पहला नाम लिखे.
Last Name इस आप्शन में अपना सरनेम लिखे जैसे सिंह, झा, शर्मा etc
Choose Your Username इस आप्शन में आपको अपना email एड्रेस भरना है जिस टाइप का आप ईमेल एड्रेस चाहते है जैसे की Ram786, SEORanktips, Itechhelp, इस टाइप से कोई भी नाम भरना है अपनी कम्पनी का नाम भी भर सकते है.
Create Password and confirm your password इन दोनों आप्शन में आपको password डालना है याद रहे दोनों आप्शन में एक जैसा पासवर्ड डाले और वह पासवर्ड याद रखे.
Birthday वाले आप्शन में अपने जन्म की date month और YEar सेट करले.
Gender वाले आप्शन में अगर आप male है तो मेल सेलेक्ट करे female है तो female सेलेक्ट करे.
Mobile Phone वाले आप्शन में अपना फ़ोन नंबर इंटर करे और बाकि के आप्शन खली छोर दे और फिर
NExt Option पर क्लिक करे
4. अब आपके सामने इक webpage खुलेगा उसमे i Agree वाले option पर क्लिक करे
5. अब आपको अपना मोबाइल नंबर verify करना है उसके लिए Text message (SMS) select करे और next क्लिक करे
6. Email id बनाते समय अपने जो मोबाइल नंबर डाला था उसपे google की तरफ से OTP Sms आएगा जिसका वेरिफिकेशन कोड आपको Verify your account वाले आप्शन में otp कोड दाल के continue पर क्लिक कर देना है.
7. verification हो जाने के बाद आपका Email Id बन चुकी है अब आप अपनी ईमेल ID कही भी इस्तेमाल कर सकते है. इसे आप अपने contact information के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है.
- What Is Internet In Hindi – इन्टरनेट क्या है?
- आधार कार्ड देखे Aadhar card check करे पूरी जानकारी
- Cast Certificate – जाति प्रमाण पत्र बनवाने की जानकारी
conclusion
दोस्तों ये थी जानकारी Email account banane के बारे में जिसमे अपने सिखा की Email id कैसे banate है मुझे आशा है आपको मेरी ये पोस्ट जरुर पसंद आई होगी. पोस्ट से रिलेटेड अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पुच सकते है जानकारी अच्छी लगी तो शेयर जरुर करे और ऐसी ही टेक्नोलॉजी की जानकारी हिंदी में पड़ने के लिए डेली विजिट करे.