PF Balance Check With UAn Number नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेगे की PF Balance check कैसे करते है, Provident fund का Balance आप UAn number के जरिये Online check कर सकते है. इसके अलावा बैलेंस की जानकारी चेक करने के लिए और भी सुविधा है जैसे UAn नंबर के जरिये, SMS के जरिये और MIssed Call के जरिये PF की मोजुदा राशी Mobile में देख सकते है. चलिए जानते किन किन माध्यमो से हम आसानी से खाते के बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है..
PF Balance check With UAN Number पूरी जानकारी –
अपने अकाउंट का PF balance check करने के लिए आप बताये गये तरीको से online अपने mobile और computer पर चेक कर सकते है. ये तीन तरीके है जो बहुत ही आसान है और एकदम FRee में provident fund balance enquiry कर पयेगे.
- Check PF Balance by SMs
- Check Pf Balance by Missed call
- Check PF balance by EPFO Portal
निम्न प्रकार के तरीको से PF बैलेंस की inquiry कैसे चेक करे चलिए जानते है detail में.
How to check Pf Balance by sms – (sms के जरिये pf बैलेंस कैसे देखे )
इस तरीके से आप अपने PF खाते का balance SMS के जरिये चेक कर सकते है, जिसमे आपको अपने Registered Mobile number से इक SMS send करना है जिसके बाद आपके मोबाइल पर एक SMS प्राप्त होगा जिसमे आपके खाते के PF बैलेंस की पूरी जानकारी दी गयी होगी. चलिए जानते है कैसे चेक करते है SMS के जरिये.
- Write SMS LIke – EPFOHO UAN ENG
- Send To – 7738299899
इस प्रकार से SMS लिखकर दिए गये नंबर पर बेज दे जिसके तुरंत बाद आपको इक SMS REceive होगा जिसमे आपके खाते की जानकारी दी गयी होगी.
याद रहे की ये method तभी work करेगा जब आपका Aadhar कार्ड, बैंक खाता और pan card, को UAn number से जोड़ा हुआ होना चाहिए.
How to check Pf balance by missed call – (missed call से PF बैलेंस कैसे देखे )
आप अपने pf account के balance की जानकारी अपने फ़ोन पर missed call के द्वारा भी प्राप्त कर सकते है जिसके लिए आपको Registered mobile number से 011-22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है. जिसके बाद जो रिप्लाई आएगा उसमे आपको PF खाते के current Balance और पिछली जमा राशी की जानकारी प्राप्त होगी. तो इस प्रकार आप मिस्ड कॉल के जरिये PF Balance MObile पर check कर सकते है.
आपको ये बात जरुर ध्यान रखनी है की ये method तभी work करेगा जब आपका Aadhar कार्ड, बैंक खाता और pan card, को UAn number से जोड़ा हुआ होना चाहिए.
Also Read
- Jan Aushadhi Scheme क्या है? Jan Aushadhi केंद्र कैसे खोले
- आधार कार्ड देखे Aadhar card check करे पूरी जानकारी
How TO Check PF Balance check with UAn number on EPFO Portal –
अपने PF खाते में मोजुदा राशी की जानकारी Uan number से EPFO portal से कैसे चेक करते है पूरी जानकारी आपको बताई जा रही है. सबसे पहले तो आपका UAn number को PF number से जुदा हुआ होना चाहिए तभी आप EPFO Portal पर provident fund की inquiry कर सकते है.
- Balance चेक करने के लिए सबसे पहले आप Mobile/Computer में EPF Member Portal website ओपन करनी है.
- अब आपको Right-side में E-Passbook का option दिखेगा उस आप्शन पर क्लिक करे.
- अब आपके सामने न्यू पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना UAN Account लॉग इन करना है. जिसमे अपना UAN number, PAssword और captcha code enter करे.
- अब आपको Member Area में E-Passbook download करने का option दिखेगा जिसपे क्लिक करके आप अपने PF की पूरी जानकारी चेक करे सकते है.
इस प्रकार आप UAN number के जरिये EPFO Portal पर PF बैलेंस चेक कर सकते है. पर याद रहे है की अगर आपने न्यू UAn activation किया है तो फिर आप Activation के 6 घंटे बाद ही E-passbook डाउनलोड कर सकते है.
Also Read
FINAL Word –
दोस्तों ये थी जानकारी PF balance check कैसे करते है UAN number से. जिसमे आपने 3 और method के बारे में जाना जिनके जरिये भी आप अपना Total provident fund देख सकते है SMS के जरिये, missed call के जरिये और EPF portal पर मुझे आशा है आपको ये जानकारी जरुर हेल्पफुल लगी होगी, अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो शेयर जरुर करे. और अगर आपका कोई सवाल है तो आप comment करके पूछ सकते है.